गाज़ीपुर। करंडा क्षेत्र के आरी पहाड़पुर स्थित श्री नागा बाबा धाम में आगामी 7 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) के अवसर पर तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह मेला भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।
स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार श्री नागा बाबा ने 22 अक्टूबर 1972 (रविवार) को अपनी सहज लीला पूर्ण कर परिनिर्वाण प्राप्त किया था। उसी तिथि से प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन उनके समाधि स्थल श्री नागा बाबा धाम, आरी पहाड़पुर (सीतापट्टी) पर यह भव्य सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मेला आयोजित किया जाता है।
कहा जाता है कि बाबा के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं को सुख, शांति और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। भक्तगण आज भी उन्हें परमात्मा की सजीव प्रतिमूर्ति मानते हैं।
इस वर्ष भी मेले की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आयोजन की व्यवस्था श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति, आरी पहाड़पुर, सीतापट्टी करंडा द्वारा की जा रही है।
समिति अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ‘राजू’ तथा प्रबंधक संतोष सिंह (श्री नागा बाबा विद्यालय समिति) के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता और समिति के सदस्य मिलकर पूरे आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।मेले में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भक्ति संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।













