गाजीपुर। जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के लिए ‘‘निपुण भारत मिशन’’ एवं जिला अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स में जो भी बिंदु असंतृप्त हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। इस कार्य में खंड शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें
एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) के रिक्त पदों पर द्वितीय चरण की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
परिषदीय जर्जर विद्यालयों का आकलन त्रिस्तरीय समिति द्वारा तुरंत कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।
जनपद और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नियमित निरीक्षण करें।
विद्यालयी व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं एसआरजी सदस्य उपस्थित रहे।













