
गाजीपुर। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्थित रिलायंस स्मार्ट बाज़ार और जालान्श शोरूम के आसपास रोजाना भारी जाम की समस्या देखने को मिल रही है। सड़क के दोनों ओर वाहन बेतरतीब तरीके से पार्क किए जाने के कारण यहाँ से गुजरने वाले आम नागरिक, रोडवेज बसें और निजी वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं।
दैनिक खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग इन शोरूमों पर आते हैं, लेकिन अनियंत्रित पार्किंग व्यवस्था ने इस क्षेत्र को जाम का स्थायी केंद्र बना दिया है। शाम के समय तो स्थिति और गंभीर हो जाती है, जहाँ कई बार वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। शॉपिंग करने पहुंचे ग्राहक अपनी गाड़ियाँ बाहर निकालने में असमर्थ हो जाते हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।
यही नहीं, रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्री और रेलवे स्टेशन जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले लोग भी जाम की भयंकर स्थिति से जूझते हैं। जाम के कारण कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोज़ाना होने वाली इस समस्या का समाधान अब आवश्यक हो गया है। शोरूम प्रबंधन द्वारा पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और यातायात पुलिस द्वारा नियमित गश्त तथा चालान की कार्यवाही करने से स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।
लोगों ने शोरूम प्रबंधन और यातायात पुलिस से इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है, ताकि आमजन को जाम के झाम से जल्द से जल्द राहत मिल सके।













