गाज़ीपुर,आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को जनपद के समस्त थानों द्वारा बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत थाना क्षेत्रों में स्थित सभी बैंकों, संदिग्ध स्थानों, तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघनता से जांच की गई।

इस दौरान आमजन को धोखा-धड़ी, जालसाजी एवं ठगी जैसी घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
पुलिस कर्मियों ने लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करते हुए उन्हें निडर होकर अपने दैनिक कार्य सुरक्षित वातावरण में करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि ऐसे चेकिंग अभियान निरंतर रूप से चलाए जा रहे हैं ताकि जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।














