खबर गाजीपुर से है।जहाँ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शम्भू कुमार ने आज दौरा किया।आने दौरे के तहत एमडी शम्भू कुमार ने बिजली विभाग की वर्कशॉप का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने शहर के एक पावर सब स्टेशन के रखरखाव का जायजा भी लिया।प्रबन्ध निदेशक शम्भू कुमार ने सर्किल ऑफिस में अभियंताओं के साथ एक बैठक की,और अफसरों से राजस्व प्राप्ति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने निर्बाध और सुचारू बिजेली आपूर्ति,ट्रांसफार्मरों के उचित रखरखाव और मरम्मत के साथ साथ अनुरक्षण कार्यों को लेकर विभागीय कर्मियों और अफसरों को खास निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुचारू बिजेली आपूर्ति विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहाकि ट्रांसफार्मर के रखरखाव, मरम्मत और सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा।उन्होंने संविदा कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सेफ्टी किट इस्तेमाल करने और सुरक्षा नियमो के पालन की हिदायत दी।उन्होंने बताया कि गाजीपुर में फाल्ट डिटेक्शन मशीन का इंतजाम कर दिया गया है।जिससे फाल्ट खोजने का काम आसान हो जाएगा।एमडी ने विभाग के निरीक्षण के दौरान हालात संतोषजनक बताया।














