गाजीपुर,थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 21.03.2025 को ग्राम उचौरी, मलदहिया बगीचा एवं पुराना पोखरा के पास हुए दोहरे हत्याकांड में अनुराग सिंह पुत्र संजय सिंह और अमन चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान (ग्राम चिलौना कला, पोस्ट विक्रमपुर) की हत्या करने वाले अभियुक्तों में से मेराज पुत्र कासिम के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की धारा 3(2) के तहत कठोर कार्यवाही की गई है।
घटना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण
21.03.2025: दोहरे हत्याकांड की घटना।
22.03.2025: मेराज और अंकित सोनकर को पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
06.04.2025: अफताब उर्फ गुड्डू और इकरार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
15.04.2025: साहिल उर्फ बिल्लू को पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घटना के पश्चात उचौरी क्षेत्र में आम जनता, व्यापारियों, बुजुर्गों और बच्चों में भय व्याप्त हो गया था। दुकाने, स्कूल और कॉलेज प्रभावित हुए। पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन ने निरंतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी और क्षेत्र में शांति एवं सामाजिक सौहार्द को सुनिश्चित किया।
अभियुक्त मेराज का आपराधिक इतिहास
1️⃣ मु0अ0सं0 94/25 – धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/61(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट, थाना खानपुर, गाजीपुर
2️⃣ मु0अ0सं0 95/25 – धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना खानपुर, गाजीपुर













