जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जमानिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने बीते कई वर्षों से लंबित एक प्रकरण में वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना जमानिया पुलिस द्वारा गुरुवार को की गई।थाना प्रभारी के निर्देशन में उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह टीम ने फौ0मु0 287/04 धारा 147/323/504/506/452 भादवि से संबंधित मुकदमे में नामजद अभियुक्तों को उनके घर ग्राम धनौता से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त न्यायालय द्वारा वांछित घोषित किए गए थे और लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुराने मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी प्राथमिकता पर की जा रही है।













