

गाजीपुर। दीपावली के पावन पर्व पर पूरा जिला कारागार गाजीपुर रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा। जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे के नेतृत्व में रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जेल परिसर के बाहर रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को मिठाइयां और फुलझड़ियां वितरित की गईं। इस अवसर पर अधीक्षक ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें सुरक्षित व आनंदमय त्यौहार मनाने की प्रेरणा भी दी।

इसके बाद संध्या समय में अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे के साथ उपकारपाल राजेश कुमार, उपकारपाल रविंद्र सिंह, शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव तथा अन्य जेल वार्डरों ने सभी बैरकों का भ्रमण किया। उन्होंने महिला एवं पुरुष बंदियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं।

इस दौरान पूरा जेल परिसर दीयों और झालरों से सजा हुआ था। चारों ओर दीपों की रौशनी से एक सकारात्मक और भावनात्मक माहौल बना हुआ था। दीपावली के इस अवसर पर बंदियों ने भी एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और त्यौहार की खुशियों में शामिल हुए।
।।।
जेल प्रशासन द्वारा किए गए इस आयोजन ने न केवल जेल परिसर में उत्सव का वातावरण बनाया, बल्कि बंदियों के बीच आत्मीयता और अपनापन भी बढ़ाया। अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने कहा कि “दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। इस पर्व के माध्यम से हम हर व्यक्ति के जीवन में आशा और सकारात्मकता का दीप जलाना चाहते हैं।”कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया और शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण समाज की कामना की।














