गाज़ीपुर। लूर्द्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को दीपकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी कुट्टी जोसेफ, उप प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीति, सहायक अध्यापिका रीता सिंह, मीरा चतुर्वेदी एवं राजेन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
दीपावली पर्व के इस विशेष अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत, लघु नाटिका, गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से दीपावली के महत्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगी सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यालय परिसर उत्सवमय हो उठा।
प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी कुट्टी जोसेफ ने अपने संबोधन में कहा कि — “आज इंटरनेट पर विश्व का संपूर्ण ज्ञान उपलब्ध है, लेकिन अभिभावक और शिक्षक बच्चों में बौद्धिक, भावात्मक और आत्मिक ज्ञान का विकास करें — यही सच्ची दीपावली होगी।” उन्होंने अभिभावक-शिक्षक-छात्र त्रिकोण की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला और छात्राओं में चारित्रिक गुणों के विकास की कामना की।
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पारंपरिक और आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीपावली का उल्लास बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका श्वेता राय तथा छात्राएँ अंकिता और अपर्णा ने किया।
अंत में अध्यापिका मीरा चतुर्वेदी ने सभी अभिभावकों और अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।













