गाजीपुर शहर में साहित्य और कला की महक बिखेरने वाला गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल (GLF) इस वर्ष 7, 8 और 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन भारत डायलॉग्स के तत्वावधान में होगा, जिसमें देश और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक साहित्यकार, कलाकार और चिंतक शामिल होंगे।
आयोजन की सफलता और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई।
इस अभियान के तहत संजीव अरुण कुमार ने बताया कि आमघाट सहकारी कॉलोनी और ददरीघाट क्षेत्र में नागरिकों से मिलकर उन्हें फेस्टिवल की रूपरेखा से अवगत कराया गया तथा दर्जनों लोगों का पंजीकरण भी किया गया।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम में साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, प्रभाकर तिवारी, तथा गायत्री परिवार के जिला संयोजक क्षितिज श्रीवास्तव भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने के साथ-साथ गाजीपुर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देगा।













