गाजीपुर जनपद के करंडा थाना क्षेत्र स्थित अमवां घाट पर रविवार सुबह गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्नान करने गई सात युवतियों में से तीन की गंगा में डूबकर मौत हो गई, जबकि चार को स्थानीय मल्लाह ने बहादुरी दिखाते हुए खींचकर बाहर निकाल लिया।
घटना सुबह लगभग छह बजे की है। घाट पर महिलाएं और युवतियां स्नान कर रही थीं, तभी अचानक गहराई में फिसलने से अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर मल्लाह बलिराम चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर चार युवतियों को बाहर निकाला, लेकिन तीन लहरों में समा गईं।
डूबी हुई युवतियों की पहचान —
पूनम यादव (19) पुत्री रामबचन यादव
रोली यादव (16) पुत्री राजदेव यादव
खुशी यादव (12) पुत्री बब्लू यादव — तीनों निवासी रामजनपुर — के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ युवतियों की तलाश शुरू कर दी। घाट पर कोहराम मचा हुआ है — परिजन रो-रोकर बेहाल हैं, कोई बेटी को पुकार रहा है तो कोई गंगा की लहरों को टकटकी लगाए देख रहा है। गांव की गलियों में मातम का सन्नाटा छा गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को सूचना दी गई।













