गाजीपुर, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुहवल पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक श्री वीरेंद्र राय अपने हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान माननीय न्यायालय जेएम-06, जनपद गाजीपुर द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के अनुपालन में अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त देवानन्द पुत्र श्रीनाथ कुशवाहा (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी ग्राम सुहवल, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर के विरुद्ध थाना गहमर में मु.अ.सं. 267/10, धारा 323, 504, 506 भा.दं.वि. में सदानन्द बनाम धर्मराज वाद में NBW (गिरफ्तारी वारंट) निर्गत हुआ था, जिसकी तामील की गई है। यह वारंट न्यायालय द्वारा दिनांक 21.10.2025 के लिए जारी किया गया था।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण:
नाम: देवानन्द पुत्र श्रीनाथ कुशवाहा
पता: ग्राम सुहवल, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर
उम्र: लगभग 36 वर्ष
आपराधिक इतिहास: मु.अ.सं. 267/10, धारा 323, 504, 506 भा.दं.वि., थाना गहमर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक श्री वीरेंद्र राय, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर, मय हमराह













