लखनऊ, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों, पूर्व अध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों, सहकारी बैंक अध्यक्षों तथा पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को पत्र जारी कर 10 अक्टूबर 2025 को पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार, नेताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर:
प्रत्येक जिला एवं महानगर कार्यालय पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक या दो कार्यक्रम,विचार गोष्ठियों का आयोजन, जिसमें नेताजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हो।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया है कि इन कार्यक्रमों में पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, कार्यक्रमों की सूचना एवं विवरण समय से प्रदेश कार्यालय, लखनऊ को भेजे जाएं।













