गाजीपुर,आज सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के लॉ कालेज हाल में हिंदी दिवस समारोह मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री यशवन्त सिंह यश जी थे ।अतिथियों में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गाजीपुर के स्टेटिक डायरेक्टर श्री अमित सिंह रघुवंशी जी, कोऑर्डिनेटर डॉ o राम चन्द्र दूबे जी,श्री चंद्र सेन तिवारी जी,प्रिंसिपल सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल। डा o रोहित सिंह जी,प्राचार्य सत्यदेव डिग्री कालेज रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा के सरस्वती बंदना,तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।सभी अतिथियों का स्वागत अमित रघुवंशी जी ने किया ।हिंदी के बारे में बोलते हुए कॉर्डिनेटर डा o राम चन्द्र दूबे जी ने हिंदी को एक दिवस के रूप में मना कर इतिश्री न समझ लिया जाय उन्होंने सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि वे अपना प्रति दिन का हस्ताक्षर रजिस्टर में हिंदी में ही करने का प्रयास करे।हिंदी को अधिक से अधिक आत्मसात करे और कराए।चंद्रसेन तिवारी जी ने कहा कि हिंदी राज भाषा है उसे राष्ट्र भाषा के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए।उन्होंने हिंदी पर स्वरचित एक कविता का पाठ भी वाचन किया।मुख्य अतिथि कविवर यशवंत सिंह जी ने कहा कि हिंदी बहुत व्यापक रूप से पूरे विश्व में छा रही है।उन्होंने हिंदी भाषा की माधुर्यता पर चर्चा करते हुए इसी विषय पर एक स्वरचित गीत भी सुनाया।आंगन की तुलसी बुलाए तुम ना आए शीर्षक से भावपूर्ण कविता का वचन भी किया।अंत में सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ रोहित कुमार सिंह जी ने आभार व्यक्त किया।समारोह में सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के विद्वान आचार्यगण और छात्र छात्राएं अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।













