मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सअप पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजस्व निरीक्षक मंगला प्रसाद को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए देखा जा रहा है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकी है।
वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगला प्रसाद को उनके पद से हटा दिया और उन्हें रजिस्ट्रार कार्यालय से संबद्ध कर दिया। साथ ही तहसीलदार मुहम्मदाबाद को जांच अधिकारी नामित करते हुए पूरे प्रकरण की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।
एसडीएम की सख्त चेतावनी
एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के प्रति “शून्य सहिष्णुता नीति” अपनाई जा रही है। यदि जांच में आरोप सत्य पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के बाद माहौल
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय जनता में संतोष का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं तहसील परिसर और राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों में सतर्कता और चर्चा का दौर तेज हो गया है।













