
खबर गाजीपुर से है।जहाँ धूमधाम से दशहरा मनाया गया।विजयादशमी के पर्व पर शहर के लंका मैदान में रावण के पुतले का दहन किया गया।रावण दहन से पूर्व परम्परागत रामलीला का मंचन किया गया।जिसमें श्रीराम और रावण के बीच युद्ध का प्रदर्शन किया गया।रामलीला मंचन के बाद 60 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।
गाजीपुर के डीएम ने इलेक्ट्रिक स्विच दबाकर रावण के पुतले का दहन किया।विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।बड़ी संख्या में जुटे लोगों के जय श्रीराम के उदघोष के साथ रावण का दहन किया गया।इस दौरान हर्ष और उल्लास का माहौल नजर आया।














