थाना रामपुर मांझा पुलिस टीम द्वारा ₹25,000 का इनामी एवं ₹5.45 लाख की लूट का वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं ₹60,000 लूट का पैसा बरामद।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” एवं आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना रामपुर मांझा पुलिस टीम द्वारा 19 अक्टूबर को रद्दीपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि लूट में वांछित इनामी अभियुक्त ज़ेवल से पियरी की तरफ जाएगा। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी देवकली गाज़ीपुर में उपचार हेतु भेजा गया। घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।













