गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गड़म्प्पा गांव में एक महिला की पुलिस द्वारा कथित पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रज़ा ने कड़ी कार्रवाई की है। मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गंभीरता से लिया गया और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
कुछ दिन पहले एक महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा।

जांच में लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने पर उपनिरीक्षक शाहिद सिद्दीकी और आरक्षी अंकित यादव को एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ और जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।













