सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक गीत से हुई। इसके बाद अध्यात्म से लेकर अंतरिक्ष तक विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों की उपलब्धियों को मंच पर प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग की छात्राओं ने महान महिलाओं के रूप में अपनी भूमिकाएं निभाईं — सिद्धि सिंह ने माता सीता, अनुष्का कुशवाहा ने द्रौपदी मुर्मू, अंकिता सिंह ने मनु भाकर, संध्या यादव ने कल्पना चावला, सौम्या सिंह ने सुष्मिता सेन की भूमिका में अपनी प्रतिभा दिखाई।
बालिका दिवस के मौके पर सीनियर वर्ग की छात्रा कीर्ति जायसवाल को स्कूल की प्रबंध निदेशिका का दायित्व दिया गया, वहीं आराध्या सिंह को प्रधानाचार्य की भूमिका सौंपी गई — ताकि बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके।
कार्यक्रम में शिक्षिका अंकिता राय ने बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर प्रभावशाली भाषण दिया। तत्पश्चात सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की प्रबंध निदेशिका डॉ. प्रीति सिंह ने अपने संबोधन में कहा— “इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना है। बेटी केवल एक घर की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की शक्ति होती है। हमें हर स्तर पर उन्हें सम्मान, अवसर और स्वतंत्रता देनी चाहिए।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस जागरूकता की शुरुआत अपने घरों और नज़दीकी सामाजिक दायरे से करें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने कहा— “लड़कियां केवल भविष्य की आशा नहीं, बल्कि आज बदलाव लाने की असली शक्ति हैं। उनमें समाज और समुदाय को दिशा देने की क्षमता है, बस उन्हें समान अवसर और मंच की आवश्यकता है।”
उन्होंने सभी छात्राओं, सीसीए टीम, शिक्षकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन कंदर्प तिवारी ने किया और फोटोग्राफी देश दीपक, सुष्मिता तथा रोहित गुप्ता ने की।
इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित सिंह, सीसीए हेड श्रेया सिंह, एग्जाम हेड अवनीश राय समेत सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।













