गाजीपुर,खबर गाजीपुर से है जहां अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की देर रात बिरनो थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार हेतु जिला सीएचसी बिरनो गाजीपुर भेजा। वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
आप को बता दे कि बिरनो थानाध्यक्षबालेंद्र कुमार रात्रि गश्त पर नसरतपुर के पास मौजूद थे। तभी एक तेज रफ्तार संदिग्ध पिकअप वाहन मरदह से जंगीपुर की ओर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो पिकअप सवार चालक गाड़ी को और तेज़ी से भगाते हुए जंगीपुर की ओर भाग निकला। तत्काल थानाध्यक्ष बिरनो ने थानाध्यक्ष जंगीपुर को इसकी सूचना दी और संदिग्ध वाहन का पीछा शुरू किया।
भवरहा मोड़ के पास जब पुलिस ने वाहन को घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की। इसमें पिकअप सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे घायल होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दोनों को तत्काल सीएचसी बिरनो भेज दिया, जबकि एक अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पकड़े गए बदमाशों में 1. संतोष राजभर पुत्र रामाशीष राजभर, ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना करीमुद्दीनपुर, व 2. सोनू यादव पुत्र राजेश यादव, ग्राम जमसड़ा थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर।
पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद किए हैं। मामले में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।













