गाजीपुर,अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व) श्री दिनेश कुमार की उपस्थिति में आज जंगीपुर मण्डी समिति परिसर स्थित विपणन शाखा धान क्रय केन्द्र (जंगीपुर मण्डी प्रथम) पर धान क्रय कार्य का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर कृषक परमानन्द, निवासी ग्राम सहादतपुर का धान क्रय कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कृषक से कुल 15 क्विंटल धान की खरीद की गई।
इस अवसर पर अनुराग पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, हेमन्त सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (तहसील–सदर), रामगोपाल यादव, केन्द्र प्रभारी एवं विपणन निरीक्षक तथा श्रीमती ऋषि सिंह, मण्डी निरीक्षक, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जंगीपुर उपस्थित रहे।
मण्डी समिति परिसर में इस वर्ष कुल 05 धान क्रय केन्द्र संचालित हैं —
विपणन शाखा के 02 केन्द्र
मण्डी समिति के 02 केन्द्र
भारतीय खाद्य निगम (FCI) का 01 केन्द्र
सभी केन्द्रों पर खरीद से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि गतवर्ष धान/गेहूँ विक्रय करने वाले कृषकों से संपर्क कर उन्हें शीघ्र पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
धान की खरीद “पहले आओ, पहले पाओ” के सिद्धांत पर की जाएगी। किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से किसी भी केन्द्र से वापस नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाए, अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसान भाइयों से अनुरोध है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत खाद्य विभाग के पोर्टल
www.fcs.up.gov.in
पर शीघ्र अपना पंजीकरण कराएँ, जिससे समय से सत्यापन एवं क्रय केन्द्रों पर उनकी उपज की खरीद सुगमतापूर्वक पूर्ण हो सके।














