गाज़ीपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर वामा सारथी — उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं की कला और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस लाइन गाज़ीपुर में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन में क्रेच (शिशु गृह) का उद्घाटन भी किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के कल्याणार्थ कार्यरत संस्था “वामा सारथी” की पदेन अध्यक्षा एवं पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर की पत्नी श्रीमती कल्याणी वर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने फूल-पत्तियों, दीया और मोमबत्ती जैसे प्राकृतिक व पारंपरिक तत्वों का प्रयोग करते हुए “पर्यावरण बचाओ” और “स्वच्छ भारत” जैसे विषयों पर रंगोली एवं पेंटिंग तैयार कीं। इन कलाकृतियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया। पुलिस परिवार के महिला-पुरुष व बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदेन अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान श्रीमती वर्मा ने रिज़र्व पुलिस लाइन में क्रेच (शिशु गृह) का शुभारंभ किया, जिससे पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बड़ा खाना कार्यक्रम में एसपी ने पुलिसकर्मियों संग किया भोजन
दीपावली कार्यक्रम के उपरांत पुलिस लाइन गाज़ीपुर में “बड़ा खाना” का आयोजन पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों एवं सभी पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया और स्वयं उनके साथ बैठकर भोजन किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।














