आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर गाजीपुर के नोनहरा थाने में सीताराम उपाध्याय की पिटाई से मौत के मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर तथा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की मांग की है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सीताराम उपाध्याय की मौत के मामले में अब तक आए तथ्यों से उनकी मौत पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठी चार्ज में किया जाना प्रमाणित दिखता है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है और मात्र पुलिस कर्मियों का निलंबन कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है.
अमिताभ ठाकुर ने इसे अत्यंत गंभीर घटना बताते हुए मानवाधिकार आयोग से तत्काल एफआईआर और 50 लाख मुआवजा की मांग की है.













