गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर मांझा पुलिस ने एक व्यक्ति को ड्रोन उड़ाकर चोरी करने की फर्जी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैली अफवाहों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई।
दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को उपनिरीक्षक सरोज कुमार पाण्डेय मय हमराह टीम ने अजीत यादव पुत्र अमरदेव यादव (निवासी ग्राम मलहटोला, थाना रामपुर मांझा, जनपद गाजीपुर) को गिरफ्तार किया।
आरोप है कि अजीत यादव शराब के नशे में झूठी अफवाह फैलाते हुए लोगों से कह रहा था कि क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान उसने आसपास के लोगों से विवाद कर लोक शांति व्यवस्था को भंग कर दिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।













