https://youtu.be/KY_RlFl43PY?si=mLa6xjgYH92oc68H
गाजीपुर नोनहरा हत्याकांड में स्वर्गीय सीताराम उपाध्याय के बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय अचानक ही अपना बयान बदल दिए और भाजपा और योगी सरकार की तारीफ करने लगे। कल तक वहीं शशिकांत उपाध्याय बीजेपी नेतृत्व और खासकर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय से नाराज दिख रहे थे और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगा रहे थे लेकिन इस बदलाव के पीछे एमएलसी विशाल सिंह चंचल की भूमिका अहम बताई जा रही है आज सोमवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल अपने साथ शशिकांत उपाध्याय और उनके पिता को सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई मुलाकात के बाद शशिकांत उपाध्याय काफी संतुष्ट दिखे और कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया की एसआई टी जांच के आदेश दे आदेश दे दिए गए हैं और जॉच रिपोर्ट आने पर दोषी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह यू टर्न किसी समझौते का नतीजा है या सरकार की ओर से मामले को शांत करने की कोशिश? सियाराम के परिवार को न्याय मिलता है या पुलिस कर्मियों के प्रति और बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी। इन सब के बीच आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयास के बाद सियाराम की मौत के बाद जो राजनीति गरमाई थी उसमें काफी हद तक शांति मिलेगी।













