गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। इसी क्रम में वैभव कृष्ण, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भुड़कुड़ा क्षेत्र में स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज में सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और हथियाराम मठ परिसर का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश भी प्रदान किए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।













