गाजीपुर, 03 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक गाजीपुर इरज राजा ने शुक्रवार को थाना जमानियां क्षेत्र अंतर्गत चक्काबांध मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण तथा भीड़-भाड़ प्रबंधन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के समय सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए, और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने हेतु पुलिस बल की सघन तैनाती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों को सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए तथा स्थानीय जनता से सहयोग प्राप्त कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण आगामी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरक्षा के प्रति प्रशासन की गंभीरता को दर्शाया है।













