
बैठक में फूटा पेंशनर्स का गुस्सा
सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू न होने पर पेंशनर्स ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि सीनियर सिटीजन की उपेक्षा सरकार को महंगी पड़ सकती है।
मुख्य मुद्दे जिन पर हुई चर्चा
आठवें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया अब तक शुरू न होने पर नाराजगी।राशिकरण की अनियमित कटौती से वरिष्ठ नागरिकों का आर्थिक शोषण।उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद आदेशों की अवहेलना।जर्जर पेंशनर्स भवन के जीर्णोद्धार के लिए दोबारा डीएम से मिलने का निर्णय।सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलाने पर जोर।
“न्यायालय की अवमानना हो रही है”
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा, “सेवा निवृत कर्मचारियों के राशिकरण की नियम विरुद्ध कटौती की जा रही है। उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी प्रशासन द्वारा उसका पालन न करना न्यायालय की अवमानना है, जो अत्यंत निंदनीय है।”
कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आठवें वेतन आयोग के गठन में अब तक की देरी केंद्र की कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।”
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. वर्मा ने प्रांतीय संगठन द्वारा पेंशनर्स के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
भवन की हालत पर चिंता —
डीएम से मुलाकात का निर्णय उपाध्यक्ष अग्रसेन सिंह ने जर्जर हो चुके पेंशनर्स भवन के नव निर्माण की मांग दोहराई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भवन के जीर्णोद्धार को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से दोबारा मुलाकात की जाएगी।

सदस्यता अभियान तेज करने की अपील
जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने की अपील की। कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने आय-व्यय का पूरा ब्यौरा पेश किया।
कवियों की रचनाओं से सजी बैठक
कार्यक्रम में जनपद के प्रख्यात कवि- कामेश्वर दुबे,यशवन्त सिंह ‘यश’,अमर नाथ तिवारी ‘अमर’ और ओज के कवि दिनेश चंद्र शर्मा ने अपनी रचनाओं से पेंशनर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहित्यिक माहौल के बीच बैठक और भी ऊर्जावान हो गई।
भारी संख्या में पेंशनर्स की उपस्थिति
बैठक में बरमेश्वर उपाध्याय, डॉ. पी.एन. सिंह, अनूप सिन्हा, अक्षयबर राय, बालकृष्ण यादव, गोपाल पांडेय, दीनानाथ श्रीवास्तव, मासूक अली, शिव शंकर यादव, रमा शंकर यादव, उमेश श्रीवास्तव, विरेंद्र सिंह, पारस नाथ राय सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, संचालन अम्बिका दूबे और जनार्दन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
पेंशनर्स संगठन ने साफ कहा है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा।














