गाजीपुर। समाजसेवा की दिशा में कार्यरत अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क जनसहयोग से संचालित भंडारे का 15 अक्टूबर को 81वां सप्ताह पूरा हो गया। प्रत्येक बुधवार की तरह इस बार भी सीटी रेलवे स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों के बीच ससम्मान भोजन वितरण किया गया।

भंडारे के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, यात्रियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस भंडारे की शुरुआत निःस्वार्थ सेवा भाव से की गई थी, और आज यह अभियान लगातार 81 सप्ताह से निरंतर जारी है।
संस्था का उद्देश्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है। ट्रस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए गाजीपुर में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक आधुनिक अस्पताल खोलने की दिशा में भी काम कर रहा है। ट्रस्ट का मानना है कि जिले में कैंसर पीड़ितों को दूर-दराज़ महानगरों में इलाज के लिए भटकना न पड़े, बल्कि उन्हें घर के पास ही बेहतर उपचार मिल सके।

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि जनसहयोग से चलने वाले इस अभियान में अब तक सैकड़ों लोगों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग मिला है। ट्रस्ट ने समाजसेवियों और नागरिकों से अपील की कि इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोग आगे आएं, ताकि गाजीपुर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से सशक्त बनाया जा सके।

भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों में प्रसाद के रूप में भोजन बांटा गया और सभी को सामाजिक एकता व सहयोग का संदेश दिया गया।













