गाजीपुर। जिले के मरदह थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 66 वर्षीय अधेड़ किसान की मौत हो गई। हादसा मरदह क्षेत्र के महाहर धाम चौराहे के पास रात लगभग 9 बजे हुआ, जब एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक सवार किसान को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है
कुछ ही सेकंड में बदल गई ज़िंदगी
दुर्खुर्शी गांव निवासी स्वामीनाथ गिरी (66) रविवार की रात मरदह बाजार से अपना कार्य निपटाकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे महाहर धाम चौराहे के समीप पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्वामीनाथ करीब 10 फुट दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल स्वामीनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में कोहराम — गांव में पसरा मातम
स्वामीनाथ गिरी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा दुर्खुर्शी गांव गमगीन हो गया।
मृतक के परिजनों — पत्नी सुशीला देवी, भाई नामीनाथ गिरी, दुःखी नाथ गिरी, पुत्र लोकनाथ गिरी, रामकेवल गिरी, और पुत्रियां पूनम, संगीता, पिंकी, ज्ञानती और मानती गिरी का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण महाहर धाम चौराहे पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पुलिस मौके पर, जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया, “अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में जांच जारी है।”
सड़क सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की कमजोर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि महाहर धाम चौराहा अंधेरे में रहता है,वहां स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर नहीं हैं,आए दिन यहां हादसे होते हैं लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि चौराहे पर स्पीड कंट्रोल के लिए उपाय, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
प्रशासन से उठी मांग
गांव के लोगों और परिजनों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए।
इसके साथ ही, ग्रामीणों ने महाहर धाम चौराहे पर ट्रैफिक सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की है।













